धमतरी-छत्तीसगढ़ प्रदेश पूरी तरह धर्मांतरण के चपेट में है ऐसे में छत्तीसगढ़ में एक सामाजिक जनजागृति लाने तथा इस धर्मांतरण रूपी कैंसर को धमतरी के पावन धरा से जड़ से उखाड़ फेखने के लिए नगर के सभी वार्डों में स्थित हनुमान जी के मंदिर में महाआरती का आयोजन कर धर्मांतरण के विरुद्ध आम जनमानस मैं जागरूकता लाने के लिए आज महंत घासीदास वार्ड में हनुमान जी का भव्य महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा की हम जिस सनातन हिन्दू धर्म मे जन्म लुए है उसी के अनुशरण करते हुए हमें अपनी जिंदगी जीनी है भोले भाले हमारे हिन्दू भाई बहनों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है हमे लालच भय में आकर अपने धर्म से विमुख नही होना है युवा मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष गोविंदा सिंग ढिल्लो के नेतृत्व में आज का इस महाआरती का कार्यक्रम किया गया. अध्यक्ष गोविंद सिंग ढिल्लो ने आचार्य तुलसीदास जी की बात याद की *प्रलोभन और भय का मार्ग बच्चों के लिए उपयोगी हो सकता है. लेकिन सच्चे धार्मिक व्यक्ति के दृष्टिकोण में कभी लाभ हानि वाली संकीर्णता नहीं होती* और आने वाले दिनों में धमतरी में धर्मांतरण के विरूद्ध एक बड़ा अभियान किया जाना है आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष ठा शशि पवार जी पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश रामु रोहरा जी मंडल अध्यक्ष विजय साहू जी रोहितास मिश्र जी ऋषभ देवांगन जी शिवदत्त उपाध्याय जी नीलेश लुनिया जी अखिलेश सोनकर जी विनोद राव रणसिंह जी शिवनारायण छटा जी हेमराज सोनी जी पार्षद हेमंत बंजारे कीर्तन मीनपल जय हिंदुजा प्रितपाल छाबड़ा अभिषेक शर्मा कोमल सर्वा रिकी गंगवानी आकाश पांडेय बलराम गुप्ता पुष्पेन्द्र बाजपाई आशीष शर्मा आकाश गुप्ता सूरज शर्मा गोपाल साहू सुभाष चंद्राकर चिराग अथा प्रतीक चौबे प्रिंस जैन शिवम साहू अमित सोना हर्ष अग्रवाल पूर्व पार्षद आमना सोना यश गांधी अवि शर्मा धनजय तिवारी दुर्गेश यादव अंकुर राव सेन्द्रे दयाराम लहरे मुन्ना पटेल श्यामू सोना गोबिंद पात्रे बंसी दीप सेनापति मुरली कुश नायक नरेश सोना आज़ाद सोना और बड़ी सख्या में वार्ड के महिलायें बच्चे और उत्कल समाज के सदस्यो का इस महाआरती में महती योगदान रहा एवम सभी अपने हिन्दू धर्म को पोषित और संरक्षित रखने के लिए संकल्प लिया वरिष्टजन का इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.