-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-ओलंपिक खिलाड़ियों की शक्ति हेतू प्रजापिता ब्रह्माकुमारी में हुआ ध्यान योग...

DHAMTARI: टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू द्वारा वेटलिफ्टिंग तथा पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में पदक जीतने के पश्चात एवं भारतीय महिला एवं पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल क्वालीफाई जब कर ली है तब भारतीय खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साह व शक्ति प्रदान करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आध्यात्मिक सेंटर में पहुंचकर योग के माध्यम से शिव बाबा से प्रार्थना की कि देश का प्रत्येक खिलाड़ी जो ओलंपिक में भाग लेकर देश का नाम रोशन करने के लिए अपना योगदान दे रहा है उसे ऐसी ताकत दें जिससे विश्व समुदाय के समक्ष भारत का नाम रोशन करने के लिए एक सशक्त माध्यम बन सके गौरतलब है कि इन दिनों टोक्यो में चल रहे हैं ओलंपिक के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु भाजयुमो द्वारा राष्ट्रीय आह्वान चीयर फाँर  इंडिया के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित कर उक्त राष्ट्रीय कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी की संचालिका बहन सरिता दीदी ने कहा की प्रत्येक भारतीयों की यदि कोई सर्वाधिक महत्वपूर्ण ताकत है तो उसके संकल्प की शक्ति है और इसमें जब हमारा अध्यात्म और धर्म जुड़ जाता है तो इसकी ताकत और दोगुनी हो जाती है युवा मोर्चा के द्वारा योग के माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों को संकल्प के रास्ते शक्ति देने का जो आध्यात्मिक कार्य किया जा रहा है वह वास्तव में देश के प्रति प्रेम करने वाले प्रत्येक राष्ट्रभक्त भारतीय का एक नैतिक धर्म है यहां से निकलने वाली ऊर्जा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिवबाबा से प्राप्त शक्ति व ऊर्जा देश के लिए पदक जीतने का मार्ग प्रशस्त करेंगी वही विधायक  रंजना दीपेंद्र साहू तथा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि खेल क्षेत्र एक ऐसा पवित्र धरातल है जहां सारे वीभेदो को छोड़कर खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ अपने देश के लिए खेलता है आज भी विभिन्न खेलों के माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों का जजबा, उत्साह चरम सीमा पर है जिसे और बढ़ाने के लिए हम सारे लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हुए विभिन्न कार्यों को अंजाम दे रहे हैं वही मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा  ने कहा कि भारत के हर युवाओं का एक ही सपना है की विजय विश्व तिरंगा प्यारा और इसे करने के लिए हम सब अपना सकारात्मक योगदान देने के लिए हर पल तैयार हैं।
उक्त अवसर पर पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा,जिला कोषाध्यक्ष देवेश अग्रवाल,रिक्की गनवानी,पुष्पेंद्र वाजपेयी उपस्थित रहे।