-->

DNA UPDATE

Dhamtari-नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी::धमतरी पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की है पुलिस ने बताया की धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी पहले से ही बालोद जेल में है अब तक की जांच में क्षेत्र के बेरोजगारों से करीबन 12 लाख रुपए आरोपियों ने वसूल चूके है पूरे मामले में थाना अर्जुनी पुलिस ने कार्यवाही की है 
पुलिस से मिली जानकारी के अनूसार प्रार्थी महेंद्र कुमार साहू निवासी ग्राम गागरा ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी पूर्णानंद देवांगन निवासी जोधापुर वार्ड धमतरी ने अपने साथी नारायणपुर निवासी मोहन नेगी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रूपये बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त किया...इसी प्रकार अपराधिक षड्यंत्र करते हुए थाना कुरूद, भखारा क्षेत्र के अन्य बेरोजगारों को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए लिया, लेकिन न ही नौकरी लगी और उनके रुपए भी वापस नही किया...प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी पूर्णानंद देवांगन व मोहन नेगी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध धारा 420, 120बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया...मामले में एसपी के निर्देशन में टीम बनाई गई...जिनके द्वारा आरोपी पूर्णानंद देवांगन के ठिकाने में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसने अपराध कबूल किया...साथ ही प्रार्थी के रिश्तेदार व ग्राम शंकरदाह, भखारा व खट्टी ग्राम के  बेरोजगारों से 12 लाख से ऊपर रुपए वसूल करना स्वीकार किया है... पुलिस द्वारा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी पूर्णानंद देवांगन पिता मनमोहन लाल उम्र 44 वर्ष निवासी जोधापुर वार्ड धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। जिसे न्यायिक रिमांड के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी में संलिप्त आरोपी मोहन नेगी बालोद ने नौकरी लगाने के नाम पर ही पंजीबद्ध मामले में बालोद में जिला जेल दाखिल है, जिसके संबंध में पृथक से विधिवत कार्यवाही की जा रही है। साथ ही विवेचना में और भी व्यक्तियों की संलिप्तता संबंधी साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है