-->

DNA UPDATE

News: रेलवे ने जारी किया नया फरमान, छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का स्टापेज अब दो से पांच मिनट

रायपुर ::  भारतीय रेलवे ने सफर करने वाले यात्रियों के लिए नया फरमान जारी किया है।छत्तीसगढ़ में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब कम समय में ही सामान से लेकर खुद को ट्रेनों में चढ़ाना और उतारना होगा। ट्रेनें अब पहले की तरह हर स्टेशन पर 10 से 20 मिनट तक नहीं रुकेंगी। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे बड़े स्टेशनों पर भी ट्रेनों का स्टॉपेज महज पांच मिनट का होगा। जबकि छोटे और कम यात्रियों वाले स्टेशनों पर ट्रेनें सिर्फ दो मिनट ही रुकेंगी। रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर बुधवार से ट्रेनों की स्टॉपेज टाइमिंग की नई व्यवस्था लागू की गई है।
कोविड-19 के बाद से चल रही स्पेशल ट्रेनों को मंडल के छोटे बड़े सभी स्टेशनों पर पांच मिनट स्टॉपेज दिया जा रहा था। चार अगस्त से रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों में ट्रेनाें के स्टापेज टाइमिंग को नए फार्मूले के मुताबिक व्यवस्थित किया गया है। इससे ट्रेनों को लेटलतीफी से बचने में मदद मिलेगी। साथ ही यात्री भी अपने सही समय पर गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
हालांकि समय से थोड़ा भी देर से स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को ट्रेन मिस होने का खतरा रहेगा। बता दें कि राजधानी जैसी स्टेशनों में रेगुलर ट्रेनें अधिकतम 10 मिनट व छोटे स्टेशनाें पर तीन से पांच मिनट तक स्टॉपेज लेती थीं। कोविड-19 के बाद शुरू हुए स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी स्टेशनों पर स्टॉपेज टाइमिंग पांच मिनट तय है। इसे भी संशोधित करते हुए अब नए फार्मूले के तहत पांच और दो मिनट स्टॉपेज तय किया गया है।