मुम्बई-इंडस्ट्री का जाना-माना नाम श्वेता तिवारी अपने बेबाक स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में श्वेता तिवारी को अचानक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक किताब पढ़ते हुए की खुद की फोटो पोस्ट की थी. फैन्स ने इस फोटो में देखा कि श्वेता तिवारी के हाथ पर ड्रिप चढ़ने वाली नीडल लगी है. ऐसे में वह चिंतित हो उठे और उन्होंने एक्ट्रेस की तबीयत को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिया.
बता दें कि श्वेता तिवारी की टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि एक्ट्रेस ठीक हैं और रिकवर हो रही हैं. बदलते मौसम के कारण उन्हें कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अब वह एकदम ठीक हैं.
वहीं, टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा “हमें कई कॉल्स आ रही हैं और सभी श्वेता तिवारी के हेल्थ के बारे में अपडेट मांग रहे हैं. हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के कारण श्वेता तिवारी अस्पताल में भर्ती हुई थीं. एक्ट्रेस लगातार ट्रैवल कर रही थीं, जिसके कारण उन्हें ऐसा महसूस हुआ.”
टीम ने आगे कहा कि हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने श्वेता तिवारी के लिए प्रार्थना की और उनके लिए अच्छी विशेज भेजीं. वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और भरपूर आराम कर रही हैं. वह जल्द ही घर लौटेंगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी और दिव्यांका त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिव्यांका एक्ट्रेस का पैर दबाती नजर आ रही थीं.
एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में बहुत स्ट्रगल देखे हैं, मगर एक्ट्रेस आज एक सक्सेसफुल नाम हैं. अपने दोनों बच्चों के साथ वह शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं. श्वेता फैशन के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.