NEWS :: धमतरी के गंगरेल में मिला नवजात शिशु, पुलिस जांच में जुटी - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 29 सितंबर 2021

NEWS :: धमतरी के गंगरेल में मिला नवजात शिशु, पुलिस जांच में जुटी

 


एक ओर कुछ लोग संतान प्राप्ति के लिए तरसते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे निर्दयी भी होते हैं जो अपने ही संतान को लावारिस हालत में फेंककर चले जाते हैं। एक ऐसा ही मामला रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगरेल के पार्क में देखने को मिला है।


बुधवार दोपहर धमतरी के गंगरेल में लावारिस हालत में नवजात बच्चा मिलने से उस वक्त सनसनी फैल गई जब वह बच्चा जिंदा था और रोते बिलखते उसे आसपास के लोगों ने देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जानकारी मिलते ही रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल भेज दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि रुद्री थाना क्षेत्र के गंगरेल डेम इलाके के एडवेंचर ग्रीन पार्क के पास एक नवजात पड़ा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। संजीवनी 108 के माध्यम से नवजात बच्चे को जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है। बच्चा जीवित है जो कि लड़का है।



बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे को किसने छोड़ा है बच्चा किसका है फिलहाल पता नही चल पाया है।

Pages