BEMETARA CRIME - खेत से काम करके लौट रही युवती का दुष्कर्म कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार । - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 11 सितंबर 2021

BEMETARA CRIME - खेत से काम करके लौट रही युवती का दुष्कर्म कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार ।

बेमेतरा। खेत में काम कर लौट रही युवती का अपहरण कर दिनदहाड़े दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पहचान उजागर न हो इसके लिए युवती की हत्या कर पास के गांव में फेंक दिया. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने देर रात गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए देर रात गांव के दो युवकों भूपेंद्र डहरिया और टिकेन्द्र कोशले को गिरफ्तार किया है. दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर आसपास के गांव में दहशत के साथ लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि कानून-व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, खेत में काम करने के बाद युवती के गांव लौटते समय युवकों ने मुंह दबाकर गाड़ी में बैठा लिया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को छिपाने के लिए दूसरे गांव में लाश को फेंक दिया. मृत युवती को देखने के बाद गांव वालों ने पहचान कर पुलिस को जानकारी दी.

Pages