Dhamtari News- शिक्षक दिवस के अवसर पर महापौर ने किया शिक्षकों का सम्मान... - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 5 सितंबर 2021

Dhamtari News- शिक्षक दिवस के अवसर पर महापौर ने किया शिक्षकों का सम्मान...

धमतरी::भारत गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस 5 सितम्बर पूरे देश मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में महापौर विजय देवांगन के द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र में समाज में अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षक रामखिलावन साहू,  लक्ष्मी साहू, का सम्मान महापौर निवास में महापौर और परिवारजनों के द्वारा श्रीफल साल भेंट किया गया । महापौर विजय देवांगन जी ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस  खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

Pages