DHAMTARI-महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर तत्काल सुधरा मोटर पंप और नवागांव वार्ड किसान राइस मिल एरिया में पानी सुचारू रूप से उपलब्ध... - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 5 सितंबर 2021

DHAMTARI-महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर तत्काल सुधरा मोटर पंप और नवागांव वार्ड किसान राइस मिल एरिया में पानी सुचारू रूप से उपलब्ध...

धमतरी - नवागांव वार्ड के सुलभ शौचालय के पास का मोटर पंप खराब हो गया था जिससे किसान राइस मिल एरिया,सुलभ के सामने बस्ती और चौहान गली एरिया में पानी की समस्या हो गई थी वार्ड पार्षद हाशमी को जानकारी मिलते ही उन्होंने पानी टैंकर कल शाम और सुबह एरिया में सप्लाई करवाया गया और पार्षद ने वार्ड के सुलभ शौचालय के पास का मोटर पंप खराबी की जानकारी महापौर विजय देवांगन को दिए तत्काल उनके निर्देश पर नवागांव वार्ड का मोटर पंप सुधरा जिससे किसान राईस मिल एरिया,सुलभ शौचालय एरिया और चौहान गली वालो को पेयजल सुचारू रूप उपलब्ध हुआ।वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा,सभापति अनुराग मसीह एवं वार्ड पार्षद अवैश हाशमी और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।नवागांव वार्ड में मोटर पंप सुधार कार्य मंगलू निर्मलकर , अयात खान,रौशन,परसू,निरंजन,युवराज, गैंदलाल,प्रेमलाल यादव,चतुर साहू आदि कर्मचारियों ने किए पंप चालक ओहित यादव उपस्थित थे।

Pages