-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-डुब प्रभावित गांवों मे छात्र- छात्राओं के बीच विजय ने मनाई जन्म दिन बाटी खुशियां

धमतरी-: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने अपने जन्मदिन को एक अलग अंदाज व समाजिक सरोकार के कार्या  से  अपने को जोडकर मनाते हुए गंगरेल बांध डुब प्रभावित गांव उरपुटी, कलार बहरा ,सिलतरा, कांदरी  के छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों के बीच पहुंच कर  सभी के साथ खुशियां बांटी गौरतलब है कि उरपुटी संकुल केन्द्रं के उक्त ग्रामो के स्कूलो मे छात्र-छात्राओं के अध्यापन के लिए 13 शिक्षकगण सेवारत है।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वयं दीपक की तरह जलकर दुसरो को रोशनी देने वाले लोगो मे डुबान प्रभावित गांवों के रहवासियों मे दिखाई देता है, और उनके बीच पंहुचकर खुशियों को बाँटना सच्चा सेवा तथा सर्वजनिक क्षेत्र से जुडे दूसरे लोगों के लिए प्रेरणादायी है। विजय मोटवानी ने उक्त अवसर पर ग्रामीणों तथा छात्रो से कहा कि आज डुबान ग्रामों के रहवासियों के पूर्वजों के द्वारा किए गए त्याग, तपस्या और बलिदान के कारण ही पूरा छत्तीसगढ़ अकाल जैसे विभीषिका से मुक्त होकर स्वछंद वातावरण मे खुशहाल जीवन जी रहा है, इसी के कारण राज्य के लगभग आधे भाग में हरियाली बिखेरने  का कार्य रवि शंकर सागर जलाशय परियोजना बांध के माध्यम से ही संभव किया हो सका है जो हम सबके लिए एक सौभाग्शाली विषय और गौरवन्वित करने वाला धरोहरीक बांध है। इसलिए हम सब को अपने जीवन के यादगार लम्हों को यदि उन ग्रामवासियो के साथ , जिनके व उनके पूर्वजों का योगदान बांध को बनाने में महत्वपूर्ण रहा है, उनके बीच यदि आकर बिताएं तो वह प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक धरोहर व यादगार साबित होगा ।श्री मोटवानी के साथ पहुंचे भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा मोर्चा के प्रदेश ,भाजयुमो जिला सहकोषाध्यक्ष देवेश अग्रवाल द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, किताब, पेन ,सहित अनेक स्मृतियों को को संजोने वाले चिन्हित वस्तुओं का  वितरण भी किए। साथ ही बच्चों तथा स्कूल में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को स्वच्छ पेयजल की पूर्ति हो इसके लिए संकुल के सभी स्कूलों के लिये वाटर फिल्टर भी भेंट किया गया साथ ही मध्याह्न भोजन तैयार करने वाली मातृशक्ति दुखिया बाई ,संतोषी बाई, चैती बाई का भी शा्ल व श्रीफल प्रदान करते हुए सम्मान किया गया।
          
उक्त अवसर पर शाला समिति तथा ग्रामवासियों मे पूर्व संरपच कुभंज नेताम, उपसरपंच विनोद कुमार सांवत ,दीलिप नेताम, प्रहलाद नेताम ,चद्रंकाश मंण्डावी,अहिर रावत,संतराम नेताम, सहित स्कुल स्टाप संकुल समन्वयक पवन कुमार देवांगन, प्रधानाध्यापक केशवराम कुंजाम,चित्रागंवत सिहवागमरे,शेखरचंद आँवडे,सुदर्शन ठाकुर, चंद्रसिह बंजारे, रामनंदन यादव उपस्थित रहे।