DHAMTARI-ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी के धमतरी आगमन पर भव्य स्वागत। - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 29 सितंबर 2021

DHAMTARI-ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी के धमतरी आगमन पर भव्य स्वागत।


धमतरी::ज्योतिष्  एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज एवं स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद से  ब्रह्मचारी ज्योर्तिमयानंदः जी महाराज के सानिध्य में सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा बेमेतरा के शिवगंगा आश्रम में देश मे पहली बार स्थापित हो रहे सवा लाख शिवलिंग मन्दिर निर्माणाधीन हैं उक्त मन्दिर सभी भक्तों और सनातनी साथियों के सहयोग से कार्य प्रगति पर है इसी तारतम्य मे ब्रह्मचारी जी का धमतरी आगमन हुवा जहां सर्वप्रथम नगर की आराध्य देवी माँ विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया मन्दिर प्रांगण में सर्व ब्राह्मण युवा मंच के विक्रांत शर्मा,पीयुष पाण्डेय,युवराज शर्मा,आदर्श शर्मा मन्दिर पुजारी मुरली मनोहर शर्मा,परमानंद शर्मा,गजानंद शर्मा,अरुण तिवारी, रितुराज शर्मा, रमेश तिवारी,राजेन्द्र तिवारी,नीलकमल शर्मा,पूनम शर्मा,राजा तिवारी,आशीष तिवारी मन्दिर ट्रष्ट अध्यक्ष आनंद पवार ने पूजन अर्चना कर स्वागत किया ततपश्चात मन्दिर प्रांगण में ही ब्रह्मचारी जी ने सबको संबोधित करते हुये कहा की हिंदुत्व की अलख जन जन तक जगाना हैं क्योंकि धर्मांतरण अपने चरम पर हैं धमतरी भी धर्मांतरण से प्रभावित है हर हिन्दू सनातनी हैं जिन्हें अपने धर्म की रक्षा करने हमेसा ततपर रहना होगा जो लोग दिशाविहीन हो रहे हैं उन सबको सही दिशा में लाना होगा युवाओ और बच्चो को धर्म आध्यात्म और संस्कृति से जोड़ने प्रयासरत रहना होगा धर्म जागरूकता अभियान चला कर गांव गांव और शहरों मे लोगो को जागरूक करना होगा ब्रह्मचारी जी मन्दिर से सीधे मुकेश पाण्डेय,दिप शर्मा,पुरुषोत्तम पाण्डेय,अजय मिश्रा एवं निवेश चतुर्वेदी एवं अन्य भक्तो के निवास भी पहुचे जहां ब्रह्मचारी जी का भक्तमण्डल ने आत्मीय स्वागत किया....




Pages