NEWS :: सरस्वती शिशु मंदिर मंदरौद के दो बच्चों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 29 सितंबर 2021

NEWS :: सरस्वती शिशु मंदिर मंदरौद के दो बच्चों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

 



 सरस्वती शिशु मंदिर मंदरौद में इस वर्ष दो बच्चों पूनम कंवर पिता भागवत कंवर और कु. पूर्णिमा पटेल पिता स्वर्गीय मनोज पटेल का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। इन दोनों बच्चों को आचार्य परिवार व विवेक ज्योति शिक्षण समिति मंदरौद के सभी सदस्यों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया गया कि इस विद्यालय से प्रति वर्ष 3 से 5 बच्चों का चयन होता है , पिछले सत्र में 12 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हुआ था



Pages