DHAMTARI-सोरम में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सांसद चुन्नीलाल साहू एवं विधायक रंजना साहू के कर कमलों से हुआ संपन्न - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 29 सितंबर 2021

DHAMTARI-सोरम में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सांसद चुन्नीलाल साहू एवं विधायक रंजना साहू के कर कमलों से हुआ संपन्न


धमतरी-ग्राम सोरम में जय बजरंग सांस्कृतिक कला मंच के पास शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद चुन्नीलाल साहू के मुख्य अतिथ्यि एवं अध्यक्षता विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों में संपन्न हुआ। भूमिपूजन मां धरती की पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर सांसद श्री साहू ने कहा कि जिस जगह पर विभिन्न कलाकार मंडलियों के द्वारा हमारी संस्कृति, सभ्यता, परंपरा को उल्लेखित एवं प्रदर्शित करेंगे उसके सामने बैठने की उत्तम व्यवस्था चाहे वह गर्मी के दिनों हो या बरसात के,  शेड निर्माण हो जाने से इन सभी से होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगा तथा कला मंच में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के लिए हम सब एक साथ मिलकर उनका आनंद ले सकेंगे।विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि क्षेत्र मैं निरंतर विकास कार्य हो रहे  है किंतु इनका देखरेख करना, सुव्यवस्थित रखकर संभालना हम सबकी जिम्मेदारी है, आज आप सभी के समक्ष जय बजरंग संस्कृतिक कला मंच के सामने शेड निर्माण का भूमि पूजन किया जा रहा है उसके लिए समस्त ग्राम वासियों को मैं बधाई देता हूं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने भी सभा को संबोधित किये। उक्त आवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा नरेश साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जनपद सदस्य अनुपमा साहू, जनपद सदस्य गोपाल साहू, लक्ष्मी राम साहू, ऋषभ देवांगन, नरेश यादव, जगन्नाथ साहू, मायाराम यादव, सरपंच नंदनी उमेश साहू, कृष्ण कुमार यादव, मनीष साहू, नर्मदा साहू, द्वारका साहू, निरूपा साहू, रमेश सेन, कमलेश्वर साहू, नंदेश्वरी साहू, वत्सला साहू, राजेश्वरी तुरंग, नंदू साहू, पद्मा निषाद, उर्मिला ध्रुव, खूब लाल ध्रुव, कविता ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।



Pages