धमतरी-शिक्षक दिवस के अवसर पर झुग्ग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ धमतरी द्वारा शिक्षकों का सम्मान उनके घर पहुँचकर किया गया।राज्यपाल अवार्ड के पुरस्कृत म्यूनिसपल स्कूल के प्राचार्य आदरणीय श्री अशोक पवार (गुल्ला सर)और वर्षो से छात्र ,छात्राओं को शिक्षित कर उन्हें अपने जीवन के अग्रसर होने का पाठ पढ़ाने वाली आदरणीया श्रीमती विनीता पवार जी ,का सम्मान तिलक वन्दन,पुष्प माल और धुसला श्री फल भेट कर किया गया।उक्त अवसर पर वहाँ उपस्तिथ जन को बड़ा ही भावनात्मक दृश्य देखने को मिला जब गंगा प्रसाद सिन्हा ने सर व मैडम का चरण वन्दन कर बताया कि आप दोनों ने मुझे भी 20 वर्ष पूर्व मुझे भी पढ़ाया है और मुझे इस योग्य बनाया की मैं अपने घर परिवार सहित समाज जीवन की जिम्मेदारी को निभा पा रहा हूँ।अपने पूर्व छात्र से मिलकर अशोक सर और विनीता मैडम भाव विभोर हो कहा कि आज के शिक्षक दिवस का सबसे बड़ा उपहार अप्प भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वालो ने दिया कि इतने पुराने छात्र से मिलवाकर दिया।इस अवसर पर झु झो के प्रदेश संयोजक ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो कि हमारे नगर में ऐसे गुरुजन जो न केवल विद्या अध्ययन करता है अपितु समाज जीवन मे हमे हमारे जिम्मेदारी का बोध करा हमे जीवन की राह दिखाते हैं।आज के इस शुभ दिवस पर हम प्रतीक स्वरूप समस्त गुरुजनों का सम्मान हमारे सर व मैडम के रूप में कर रहे हैं।पंडित ने आगे कहा कि मैं कम शब्दों में कहु तो शिक्षक जीते जागते संस्कार गढ़ने के विद्यालय है।इसी क्रम में शहर मण्डल अध्यक्ष विजय साहू व महामंत्री अखिलेश सोनकर ने कहा कि सर व मैडम न जाने कितनों आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की फीस अपने वेतन से कर उन्हें पढ़ा लिखकर आज योग्य बनाया ।आपके छात्र आज विभिन्न शासकीय व सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर अपना योगदान दे रहे हैं।ऐसे शिक्षकों का सम्मान कर झु झो प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने ये साबित कर दिया कि समाज हित मे कार्य करने गुरुजनों के कार्य को समाज कभी नही भूलता।झु झो प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भागवत यादव और नगर संयोजक गणेश विश्वकर्मा ने कहा ये हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसे गुरुजनों का सम्मान कर उनका सान्निध्य प्राप्त करे।आदरणीय गुरुओ से हमे सदा शिक्षा ही मिलती है जब हम अशोक पवार सर की बात करते हैं ,इनका जीवन हम सब के लिए शिक्षाप्रद है, अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कैसे कर सकते हैं।सर दिन भर स्कूल में अध्यापन कार्य करते,सुबह जल्दी उठकर कमजोर छात्र को टीयूशन देते हैं, इस दौरान अगर कोई मदद मांगने आ जाए तो उसकी मदद करते हैं चाहे वो रक्त ,एम्बुलेश और अन्य चिकित्सीय मदद हो,इतना ही नही लावारिश लाश जिनका की वारिश नही होता उसका वारिश बन अंतिम संस्कार कर उस जीवात्मा को मुक्ति प्रदान करने सभी सनातनी कार्य संम्पन्न करवाते हैं।जो कि समस्त क्षेत्रवासियों के लिए शिक्षाप्रद व अनुकरणीय कार्य है।हमारे जीवन मे शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है।इस अवसर में कैलाश ,नन्दू लोधी,डूंगरमल डागा, फिरोज हिरवानी,मिथलेश सिन्हा, आकाश पाण्डेय, मनोज जैन,मयंक डागा,गोविंद सिंह ढिल्लन,हर्ष अग्रवाल,पारस यादव , सत्तू यादव आदि उपस्थित थे।
रविवार, 5 सितंबर 2021

Home
NEWS
TEACHERS DAY SPECIAL- शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का किया गया सम्मान,शिक्षक का मानव जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान-भागवत यादव