दिल्ली :: भारत में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे कम होने लगी थी लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है.सरकार द्वारा कोरोना के नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास जारी है और वैक्सीनेशन की प्रकिया भी चल रही है इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में 45 हजार 352 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. कोरोना से 366 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि 34 हजार 791 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. देश में 97.45 प्रतिशत रिकवरी रेट है.
इससे पहले गुरुवार 2 सितंबर को करीब दो महीने बाद सबसे ज्यादा 47 हजार 92 कोरोना केस सामने आए थे. लेकिन आज शुक्रवार को यह संख्या घट गई. आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 1749 मरीज कम हुए है. देश में सबसे ज्यादा मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं. आज केरल में 32 हजार 92 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि केरल में ही 188 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के अब कुल 3 लाख 99 हजार 778 कोरोना मरीज एक्टिव है. जिनका इलाज चल रहा है. अब तक 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार 616 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. जबकि 4 लाख 39 हजार 895 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में अब तक 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
