NEWS :: कोविड में सहयोग देने वालों का ग्राम पंचायत पोटियाडीह ने किया संम्मान - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 29 सितंबर 2021

NEWS :: कोविड में सहयोग देने वालों का ग्राम पंचायत पोटियाडीह ने किया संम्मान


धमतरी - कोविड 19के तहत ग्राम पंचायत पोटियाडीह के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने वालो के लिए सम्मान समारोह  ग्राम पंचायत पोटियाडीह मे आयोजित किया गया जिसमेें मुख्य अतिथि अनिल तिवारी जनपद सदस्य धमतरी, अध्यक्षता  उर्मिला साहू पूर्व सरपंच विशिष्ट अतिथि  के रूप में मोतीलाल हिरवानी सेवानिवृत्त लेखापाल मंडी धमतरी, बंसत साहू ग्राम समिती अध्यक्ष सेवक सेन सचिव ,रामकुमार सिन्हा पूर्व कोषाध्यक्ष ग्राम विकास समिति सरपंच सीताराम ध्रुव एवं  पंचगण  रामेश्वर सिन्हा ,बिसाहू साहू ,उषा ध्रुव, ग्राम विकास समिति  के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।जिसमें  डॉ , नर्स ,मितानिन, वाल्टेयर, वृक्षारोपण, सफाईकर्मी को प्रशस्ति पत्र, साड़ी ,साल ,श्रीं फल देकर 66 लोगो का आयोजक समिति ग्रामपंचायत पोटियाडीह द्वारा सम्मान किया गया । अपने उद्बोधन में अतिथियों  ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी में आप लोगों के द्वारा सेवा कार्य किया गया इसे भुलाया नही जा सकता । वर्तमान में कोविक्सिनेशन में सहयोग व लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इससे कोविड से जीवन बचाने के लिए पुण्य का कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय व प्रसंनीय रहा  ।




Pages