मुम्बई: : "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" शो काफी लोकप्रिय शो है, इसका हर किरदार दर्शकों के दिल मे अपनी खास जगह बना चुका है इसलिए इस शो की हर खबर बहुत ही खास बन जाती है खासकर जब बबीता जी और जेठालाल से जुड़ी कोई बात हो तो वह खबर सुर्खियों में आ जाती है। इस बार तो गोकुलधाम में कमाल हो चुका है। बबीता जी अपने से 9 साल छोटे टप्पू को डेट कर रही हैं। बबीता और टप्पू दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हो चुके हैं। मजेदार बात तो यह है कि गोकुलधाम के सभी सदस्यों को इस बारे में पता भी है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की पूरी टीम को भी इन दोनों के रिश्ते के बारे में पता है। सूत्र के अनुसार राज और मुनमुन के परिवार वालों को भी इस रिश्ते के बारे में पता है। तारक मेहता शो की टीम दोनों के रिश्ते का सम्मान करती है और इसको लेकर मजाक भी नहीं करता है। ये दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन लोगों के सामने यह बात उजागर नहीं हुई थी।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार मुनमुन दत्ता और राज अंदकत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट और कमेंट कई दिनों से इसका संकेत दे रहे थे, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। कई बार यूजर्स ने पूछा था कि इन दोनों के बीच क्या चल रहा है, लेकिन अब साफ हो चुका है कि इनका रिश्ता दोस्त से बढ़कर है।