-->

DNA UPDATE

VIDEO :: चिंतन शिविर से लौटे सांसद चुन्नीलाल ..धमतरी में हुआ स्वागत. मीडिया को बताया क्या हुआ इन तीन दिनों में....

धमतरी :: बस्तर में भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का गुरुवार को अंतिम दिन था ।जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए छिड़ी कांग्रेस में अदरूनी रार का बीजेपी अगले विधानसभा चुनावों में फायदा उठाने का प्लान बना रही है। इसके लिए पार्टी ने बस्तर जिले जगदलपुर में एक चिंतन शिविर आयोजित की गई थी.  बीजेपी छत्तीसगढ़ में साल 2003 से 2018 तक सत्ता में रही है। हालांकि, बीते चुनाव में कांग्रेस से हार मिलने के बाद एक बार फिर से पार्टी ने 2023 के चुनावों के लिए अपने काडर में जोश भरना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने इसकी शुरुआत आदिवासी इलाकों से की है, जहां पार्टी ने अपनी पकड़ खो दी थी। बीजेपी को उम्मीद है कि इसके जरिए वह आदिवासी इलाकों में थोड़ी पकड़ मजबूत करेगी। सूत्रों के मुताबिक पार्टी साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों का रोडमैप तैयार करने में जुट गई है। गुरुवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतन शिविर से लौटते वक्त धमतरी में रुके जहाँ कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया वहीँ सांसद चुन्नीलाल ने मीडिया से भी मुखातिब हुए जहाँ उन्होंने ये कहा आप भी सुनिए ...

इस दौरान महेंद्र पंडित, विजय साहू, उमेश साहू,  नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, भागवत यादव, डूंगरमल डागा, अशोक पटेल, नील पटेल, श्यामा साहू, मिथलेश सिन्हा, शिवनारायण छाटा, गोविंदा ढिल्लन, राजेंद्र पटेल, प्राची सोनी, सुशीला तिवारी, गणेश विश्वकर्मा, राजू सोनकर, गंगा प्रसाद सिन्हा, मानिकपुरी जी , राजकुमार फुटान , हर्ष अग्रवाल नंदू लोधी, राकेश चंदवानी, संतोष तेजवानी, विनय पारख, अभय बरड़िया, हीरा बछावत, स्वरूप छाजेड़, वीरचंद डागा उपस्थित थे