DHAMTARI-खादी विक्रय हेतु भाजयुमो ने लगाया स्टॉल,गांधीजी के स्वदेशी जागरण हेतू खादी का करे प्रयोग-राजेंद्र शर्मा। - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 3 अक्टूबर 2021

DHAMTARI-खादी विक्रय हेतु भाजयुमो ने लगाया स्टॉल,गांधीजी के स्वदेशी जागरण हेतू खादी का करे प्रयोग-राजेंद्र शर्मा।

 धमतरी -: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने सेवा ही समर्पण है कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के दिशा निर्देश पर खादी के वस्त्रों के विक्रय तथा उपयोग हेतु आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिए जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी सहित युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा स्थानीय बालक चौक में स्टॉल लगाकर खादी से बने वस्त्रो की बिक्री की गई जिसमें जिला अध्यक्ष शशि पवार ने कहा की मां भारती के प्रति राष्ट्रवाद का अलख जगाने वाली एकमात्र पार्टी भाजपा ही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पिछले 7 वर्ष राष्ट्र के नाम समर्पण सेवा तथा निष्ठा के लिए जाना जाएगा। मेउक्त केंद्र का प्रारंभ महात्मा गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना करते हुए की गई इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि खादी हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा होना चाहिए स्वदेशी के गांधी जी के विचारों की परिपूर्ति खादी के उपयोग से ही संभव हो सकता है साथ ही विजय मोटवानी ने युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने में भक्ति भावना समाहित करने के लिए गांधी जी के विचारधाराओं में समाहित चरखा से बनने वाली खादी को प्रेरणा के रूप में लेने की बात कही।






      वही खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ,जिला अध्यक्ष शशि पवार, महामंत्री कविंद्र जैन, कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ,राजेंद्र शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष विश्वास सविता यादव, अविनाश दुबे, अखिलेश सोनकर ,अमित अग्रवाल, वीरू साहू, रितिका यादव ,गोपाल साहू भागवत साहू, दौलत वाधवानी, चिराग सुभाष चंद्राकर, प्रिंस जैन ,कोमल देवांगन ,अभी शर्मा ,शशांक हर्ष अग्रवाल, चिराग चावला, यश मोटवानी, वीरेंद्र रवि पटेल ने वस्त्रो की खरीददारी की।

Pages