-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-मानसिक स्वास्थ्य पर नुक्कड़ नाटक का पूर्वाभ्यास।


धमतरी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत  एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य  थीम  संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा निर्धारित किया गया है इसी अनुक्रम में कलेक्टर पी एस एल्मा के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे के मार्गदर्शन में धमतरी जिले में मानिसक रोगी परामर्श केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी कड़ी में पूर्व राज्य सचिव रेडक्रास सोसायटी एवं व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में रेडक्रास काउंसलर आकाशगिरी गोस्वामी द्वारा रचित नुक्कड़ नाटक जनजागरण हेतु मानिसक रोगों को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक की तैयारी रेडक्रास वोलेंटियर शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह कक्षा 9नवमी के कुमारी  योगिता, गीतिका, रेशमा, पायल, मोहित कुमार, देविका देवांगन, ट्विंकल ध्रुव, नोमिन, पूजा देवांगन, प्रियंका ध्रुव, मोनिका सिन्हा, नम्रता साहू द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के लिए उद्देश्य पूर्ण कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।