-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-ग्राम अमलीडीह एवं मड़ईभाठा में विधायक ने किया लाखों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन।


धमतरी- प्रतिदिन विधायक रंजना साहू अपने क्षेत्रीय दौरे के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रही है, इसी परिप्रेक्ष्य में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मड़ाई भाठा एवं अमलीडीह में लाखों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम अमलीडीह में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच मार्ग का सीसी रोड निर्माण कार्य, हाई स्कूल प्रांगण में कला मंच निर्माण का भूमि पूजन किया गया। उसके बाद ग्राम मड़ईभाठा में मणिकंचन भवन का भूमि पूजन संपन्न हुआ। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि क्षेत्र में लगातार  विकास कार्य हो रहे हैं और आगे भी विकास कार्य होता रहेगा, इनका मैं विश्वास दिलाती हूं। विधायक के समक्ष महिला समितियों के माध्यम से अपनी बाते रखी, जिसको विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर पत्र के संबंध चर्चा किए। विधायक ने आगे कहा कि निर्माण की श्रृंखला निश्चित ही क्षेत्र में हो रहा है किंतु निर्माण किए हुए भवनों, कला मंच, सीसी रोड या अन्य उनकी देखरेख एवं संभालने की जवाबदारी हम सब की है। कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू एवं जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने भी संबोधित किया।





 इस अवसर पर आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, जागेश्वरी साहू, मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, गौकरण साहू,  मंडल महामंत्री अमन राव, शिवदयाल साहू, पुष्पा साहू, गौर सिंह, नीलमणि, भुनेश्वर साहू, जितेंद्र, जय नारायण, पूर्णिमा साहू , नंदराम, नानक साहू, वीरेंद्र साहू, रामलाल, श्यामू निषाद, खम्मन साहू, भगवती साहू, संतोषी सेन, परागा बाई, चमारिन बाई सहित ग्रामीण प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।