धमतरी- प्रभु की कथा और उनके जीवन के आदर्शो को अपने जीवन में समाहित करना आज के मानव जीवन का सर्वप्रथम ध्येय है। इसी को आत्मसात करते हुए ग्राम मोखा में ग्राम विकास समिति द्वारा संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना साहू उपस्थित हुई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभु श्री रामचंद्र का आशीष लेकर, सम्मिलित होकर विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों के द्वारा प्रभु श्रीराम के महाआरती किया गया। आयोजक समिति द्वारा आये हुए आगंतुकों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विधायक रहना साहू ने कथा श्रवण कर अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जीवन हमें मानवता के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। ग्राम मोखा में प्रभु श्रीराम कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ यह मेरा सौभाग्य है। विधायक ने व्यासपीठ की आरती कर प्रदेश के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की एंव प्रभु श्रीराम की कृपा सब पर सदैव बनी रहे यही शुभकामनाएं की।
जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि भगवान श्रीराम ने असत्य पर सत्य सत्य की जीत को वर्णित कर हमें हमेशा सत्य के राह पर चलने का प्रेरणा दिए। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने आयोजक समिति को सफल आयोजध के लिए बधाई दिए और कहां की आपके द्वारा किया गया आयोजन आपके आने वाले भविष्य को नई राह दिखाएगा, इसके लिए मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी मोखा के द्वारा विधायक के समक्ष पूर्व में सर्व समाज समुदायिक भवन की मांग को पूरा करने के लिए संपूर्ण ग्राम वासियों ने विधायक जी का आभार प्रकट किए।
इस पावन अवसर पर आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, जागेश्वरी साहू, मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, गौकरण साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, पुष्पा साहू सरपंच, घनश्याम देवांगन, मन्नूलाल ध्रुव, भूषण देवांगन, बलराम देवांगन, ध्रुव कुमार साहू, गजानन देवांगन, भूषण साहू, बलदेव राम साहू, सरजू साहू, संजय कुमार ध्रुव, पुरुषोत्तम ध्रुव सहित समस्त ग्राम विकास समिति, ग्रामीण जन प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।




