-->

DNA UPDATE

MURDER-पत्नी को बस बैठा कर लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस आरोपी फरार।

इंदौर:- मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की भागीरथपुरा में बुधवार सुबह सुबह बदमाशों ने बाइक सवार आकाश यशवंत की चाकू से हमला किया और मौके पर ही युवक की मौत हो गई ,माना जा रहा कि लूट के इरादे से बदमाशो ने युवक को रोक था और हत्या कर फरार हो गए यह हादसा तब हुआ जब आकाश पत्नी को छोड़ कर घर लौट रहा था। घटना के बाद दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। बाणगंगा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना बिजली बोर्ड के दफ्तर के सामने की है। आकाश एक टेलीपरफोर्मेंस कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी देवास में नौकरी करती है। वह रोजाना पत्नी को बस स्टैंड तक छोड़ने जाता था। बुधवार को भी वह पत्नी को बस में बैठाकर लौट रहा था। बताया जाता है बदमाशों ने उसे रोका और चाकू मारा। आरोपित हत्या कर फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाशों ने उसे लूट की नियत से रोका था। घटना के बाद परदेशीपुरा और बाणगंगा की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस मामले में किसी आपसी संजिश होने की भी जांच कर रही है।