-->

DNA UPDATE

NEWS-नगरी के सिहावा और गट्टासिल्ली में नवीन बैंक की शाखा खोलने कलेक्टर ने दिए निर्देश

धमतरी :: कलेक्टर  पी.एस. एल्मा ने गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की द्वितीय तिमाही वित्तीय प्रगति की बैठक में नगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिहावा और ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली में बैंक की शाखाएं खोलने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए। उन्होंने कहा कि इन दोनों ग्रामों में बैंक खोले जाने के लिए क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग है, जो काफी समय से लंबित है। बैंक के अभाव में क्षेत्रवासियों को आर्थिक लेन-देन एवं अन्य कार्यों के लिए काफी दिक्कतें होती हैं, इसलिए सिहावा और गट्टासिल्ली में यथाशीघ्र बैंक की शाखाएं खोले जाएं। उन्होंने सिहावा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और गट्टासिल्ली में बैंक ऑफ बड़ौदा की नवीन शाखा स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ.  प्रियंका महोबिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के आंचलिक प्रबंधक  सुनील त्रिवेदी, रिजर्व बैंक की प्रतिनिधि सुश्री नायक सहित विभिन्न बैंकों के बैंकर्स और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे