धमतरी : निवेशकों से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले चिटफंड महानदी एडवायजरी कम्पनी के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है निवेशकों से किये गये करोड़ो रूपये की धोखाघड़ी के मामले में मुख्य आरोपी मयंक सोनकर को पुलिस ने रायपुर से धर दबोचा है पुलिस आरोपी की पिछले ढाई वर्षों से पतासाजी कर रही थी संभावित हर स्थानों में दबिश भी दे रही थी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार अपना ठिकाना और मोबाईल नम्बर बदल रहा था पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा कर दिया है वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है आरोपी से 1 नग एन्ड्रायड मोबाईल, 3 नग एटीएम कार्ड व पैन कार्ड जब्त कर लिया गया है बताया गया कि पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्र अंतर्गत कुशल काम्पलेक्स बठेना अस्पताल के सामने वर्ष 2010 से 2016 तक महानदी एडवायजरी कम्पनी का ब्रांच ऑफिस खोलकर आम लोगों से लोक लुभावना वादा कर कम समय में अधिक पैसा रिटर्न करने का प्रलोभन देकर निवेशकों से उनकी मेहनत की कमाई को निवेश कराकर महानदी कम्पनी के डायरेक्टर मयंक सोनकर, कुलेश्वर सोनकर, यशवंत सोनकर, हेमंत देवांगन और चित्रसेन साहू के द्वारा निवेश की गई राशि को धोखाघड़ी किया गया। बताया गया कि प्रार्थी मोरध्वज कुम्भकार सेमरा निवासी थाना भखारा की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की कायमी के उपरांत से ही आरोपीगण गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करते हुए फरार होकर लगातार अपना पता ठिकाना बदलते हुए लुक-छिप रहे थे, जिनकी हर संभावित स्थानों में पता तलाश किया गया तथा पूर्व में भी टीम तैयार कर बंगलोर एवं हैदराबाद रवाना किया गया, फरार आरोपियों की पतासाजी के दौरान पूर्व में धमतरी पुलिस टीम के द्वारा, तेलंगाना राज्य के सिकन्दराबाद क्षेत्र में अथक प्रयास एवं सूझबुझ व सुनियोजित ढंग से कोरियर कर्मचारी बनकर आरोपी डायरेक्टर यशवंत सोनकर ग्राम कोलियारी, कंपनी का कैशियर चित्रसेन साहू तथा कंपनी का ब्रांच मैनेजर हेमंत देवांगन को जिला गरियाबंद के छूरा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि महानदी एडवायजरी कंपनी का मुख्य डायरेक्टर मयंक सोनकर अपने मौर्या गैस एजेंसी जो उसके स्वयं के नाम पर मोवा रायपुर में संचालित है, उसे अपनी पत्नि के नाम पर ट्रांसफर करने शहीद वीर नारायण परिसर घड़ी चौक रायपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के कार्यालय में आने की संभावना है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल सायबर सेल व सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने रवाना किया गया संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर निगरानी रखते हुए फरार आरोपी मयंक सोनकर को पकड़कर हिरासत में लेकर धमतरी लाया गया। आरोपी मयंक सोनकर ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा महानदी एडवायजरी कम्पनी संचालित कर करीब 5 हजार निवेशकों को लोक लुभावनी स्कीम बताकर षडयंत्र पूर्वक निवेशकों से लगभग 26 करोड़ रूपये प्राप्त कर उनके साथ धोखाघड़ी व छल कपट कर निवेशकों के द्वारा निवेश की गई राशि को दुर्भावना पूर्वक अपने स्वयं के हितों में उपयोग किये है। फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मयंक सोनकर को गिरफ्तार किया कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
महानदी एडचायजरी कंपनी के मुख्य डायरेक्टर फरार आरोपी मयंक सोनकर की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भुनेश्वर नाग, निरीक्षक भावेश गौतम सायबर सेल, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सोरी थाना सिटी कोतवाली, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी, दीपक साहू आनन्द कटकवार की विशेष भूमिका रही।