-->

DNA UPDATE

Omicron के बढ़ते मामलों ने सभी देशों की बढ़ाई चिंता ,पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक।

 कोरोना वायरस  से जंग के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार अपने पैर पसार रहा है। दुनिया के साथ-साथ भारत में भी ओमिक्रॉन की खतरा बढ़ता जा रहा है। देश के 17 राज्यों को कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अपनी चपेट में ले चुका है। यही वजह है कि केंद्र सरकार की चिंता काफी बढ़ गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने गुरुवार 23 दिसंबर को एक अहम बैठक बुलाई । इस समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर चर्चा होगी। इस मीटिंग में राज्यों की स्थिति से लेकर इससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा होगी। यही नहीं माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक में पीएम मोदी अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं।
ओमिक्रॉन का संक्रमण फैलने को लेकर देशभर में चिंता बढ़ गई है। राज्यों के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है। दरअसल ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर तमाम देशों की सरकारें लगातार आगाह कर रही हैं। इस हाई लेवल बैठक में ओमिक्रॉन से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं ताकि भविष्य में हर संभावित समस्या से निपटा जा सके