B-town news:- Rakhi sawant ने लिया अपने पति से अलग होने का फैसला, सोशल मीडिया के जरिये दी फैंस को जानकारी। - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

B-town news:- Rakhi sawant ने लिया अपने पति से अलग होने का फैसला, सोशल मीडिया के जरिये दी फैंस को जानकारी।

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने जब शादी की थी तो उन्होंने अपने पति रितेश से किसी को भी नहीं मिलवाया था. मगर बिग बॉस 15 के दौरान राखी सावंत  रितेश के साथ दिखाई दी थीं. तो वहीं हजार ड्रामे के बाद राखी सावंत ने अब रितेश से अलग होने का ऐलान कर दिया है और यह जानकारी खुद राखी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी है ।
राखी सावंत ने अपने पोस्ट लिखा है कि… फैंस और मेरे शुभचिंतक, मैं आप लोगों से कहना चाहती हूं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुईं जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं. हम लोगों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों अपनी लाइफ अलग-अलग बिताएं.
साथ ही राखी सावंत ने ये भी जोड़ा है कि वैसे तो मैं काफी दुखी हूं. इसलिए क्योंकि ये सब वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले हो रहा है. मगर कोई बात नहीं फैसला तो लेना ही था. उम्मीद करती हूं कि रितेश का भविष्य अच्छा रहे. मैं भी इस वक्त अपने काम पर ज्यादा फोकस कर रही हूं. साथ ही खुद को खुश और हेल्दी भी रखने की कोशिश कर रही हू. आप सभी मुझे सपोर्ट करें शुक्रिया. राखी सावंत.

Pages