CRIME :: दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

CRIME :: दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार


धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत दो नाबालिग लड़कियों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 20 अक्टूबर 2021 को धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन,एएसपी निवेदिता पॉल एंव एसडीओपी नगरी मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान नाबालिग अपहृताओं को बरामद कर पुछताछ करने पर बताया कि फेसबुक फ्रेंड आरोपी विकास सोनी निवासी सेवड़ा दतिया इंदौर मध्य प्रदेश द्वारा फोन कर नगरी बस स्टेण्ड बुलाकर नगरी से रायपुर ले जाकर रेल्वे स्टेशन के पास लॉज में रूकवाया। दूसरे दिन रायपुर से इंदौर ट्रेन से ले जाकर पीथमपुर जिला धार मध्य प्रदेश जीवन ज्योति कालोनी के किराये के मकान में रख अपने चचेरे भाई अमन सोनी के साथ अलग अलग अपहृताओं के साथ शारीरिक संबंध बनाया था।




मामले में धारा 366 , 376 भादवि , 4 पॉस्को एक्ट जोड़कर दीगर प्रांत के आरोपीगण विकास सोनी पिता स्व  कमलेश सोनी उम्र 23 वर्ष  सेवड़ा वार्ड नं  08 अनुपगंज मोहल्ला थाना सेवड़ा जिला दतिया मप्र और अमन सोनी पिता राकेश सोनी उम्र 26 वर्ष  कांशीराम कालोनी उरई थाना उरई जिला जालौन उप्र की पता तलाश कर सोमवार 14 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

Pages