DHAMTARI:-लोक पंरपरा व खेलों को समृद्ध करने संगवारी मंच का बोडरा मे हुआ आयोजन - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

DHAMTARI:-लोक पंरपरा व खेलों को समृद्ध करने संगवारी मंच का बोडरा मे हुआ आयोजन




धमतरी-: छत्तीसगढ़ की लोक परंपराओं एवं खेलकूद के माध्यम से गांव में आपसी प्रेम एकता भाईचारा को बढ़ाने के दृष्टिकोण से मातृशक्ति सम्मेलन एवं लोक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन गांव के संवेदनशील युवाओं की संस्था संगवारी युवा मंच द्वारा आयोजित किया गया जिसमें समाज और कुर्सी दौड़, मटका फोड़, जलेबी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता ,आरती थाल ,सजाओ प्रतियोगिता सहित विभिन्न आयोजन किए गए। जिसमें दिनभर चले उक्त आयोजन के पश्चात रात को छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रानी साहू द्वारा की गई प्रथम सत्र के कार्यक्रम में पूजा -अर्चना कर उद्घाटन पश्चात नगर निगम के पूर्व सभापति ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के चलते युवा वर्ग संचार माध्यम से प्रभावित होकर उस ओर आकर्षित हो रहे हैं उसे चुनौती देने के लिए हमारी लोक कला व संस्कृति सक्षम एवं समृद्ध है ,ऐसे में युवाओं द्वारा अपनी संस्कृति व लोक कलाओं को सहेज कर समृद्ध करने के दृष्टिकोण से समर्पित होकर आयोजन कर रहे हैं वह स्वागत योग्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच श्रीमती उर्वशी भगत यादव ने कहा कि को आने वाली पीढ़ी के लिए एक सशक्त माध्यम बनना ही मां धरती की शादी हुई पूजा ,सेवा, आराधना, है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जानकी साहू, उषा ध्रुव ,नेहा ध्रुव, पर्वत पाल,संतोष ध्रुव, हिम्मत साहू, चुनेश्वरी ध्रुव उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर संगवारी युवा मंच के अध्यक्ष सुनील नागवंशी, उपाध्यक्ष तुषार साहू, संयोजक राजा साहू, नीतीश शर्मा ,शैलेंद्र यादव, , प्रवीण साहू, हेमराज साहू, कोमल मंडावी ,नितांत शर्मा, सुमन यादव, छत्रपाल नेताम, लक्ष्मण साहू, कुंदन साहू, लेखराज, नितेश साहू, यशवंत सिंह, चैंपेश्वर, चूड़ामणि, मानिकपुरी ,महेश्वर यादव योगेंद्र यादव, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन  हिम्मत लाल साहू द्वारा किया गया।

Pages