धमतरी नगर निगम इन दिनों सफाई व्यवस्था को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। नगर निगम साफ-सफाई तो करा ही रहा है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी जा रही है।
गौरतलब है कि निगम अमला की टीम सोमवार को मकई चौक से सदर रोड में व्यापारियों से शहर को साफ सफाई रखने हेतु अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि नगर निगम की कचरा लेने आने वाले वाहन पर ही कचरा डालें। कचरा सड़क पर नहीं फैंके। ऐसा करने पर जुर्माने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
साथ ही जिन प्रतिष्ठानों में आस पास कोई कचरा नहीं दिखा प्रतिष्ठान के व्यापारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान भी किया गया एवं कचरा फैलाने वालों के खिलाफ 7 प्रतिष्ठानों से 4500 रुपये की चलानी कार्यवाही भी की गई।
इस दौरान राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर स्वास्थ्य अधिकारी योगेश निषाद मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा की संयुक्त टीम उपस्थित थी
