नई दिल्लीः दो दिन बाद होली का महा पर्व है, जिसे लेकर देशभर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। होली से ठीक पहले भारतीय सर्राफा बाजारों में भी ग्राहकों की काफी चहल-पहल बढ़ गई है। इसकी वजह कि हर कोई त्योहार पर सोना-चांदी की खरीदारी करना शुभ समझता है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है, जिससे आप सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं।
बीते दिन सोमवार को भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 52,460 रुपये थी जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,060 रुपये थी। सोने के भाव में आज 24 कैरेट और 22 कैरेट का 10 ग्राम का भाव 420 रुपए घट गया है।
पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 53,680 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 49,206 रुपये है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,470 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 48,100 रुपये है।
कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,470 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 48,100 रुपये है। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,470 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,100 रुपये है।
