-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के तहत,छूटे हुए हितग्राही 15 अप्रैल तक ले सकते हैं दो माह का राशन

धमतरी :: जिले की 428 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशनकार्डधारियों को मार्च माह से ’वन नेशन वन राशनकार्ड’ योजना के तहत ई-पॉस मशीन के जरिए राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें कार्डधारियों के फिंगर प्रिंट लगाकर राशन वितरण किए जाने का प्रावधान है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि माह मार्च में दो माह मार्च और अप्रैल का एक साथ राशन वितरण किया गया है। ऐसे हितग्राही जो किसी कारणवश मार्च माह का राशन नहीं ले पाए हैं, वे आगामी 15 अप्रैल तक मार्च का राशन ले सकते हैं। यह भी बताया गया है कि अप्रैल का खाद्यान्न और अन्य सामग्री का वितरण माह के अंत 31 अप्रैल तक किया जाएगा।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह मार्च का खाद्यान्न माह अप्रैल में वितरण करने के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया है। राज्य योजना के राशनकार्डों में माह मार्च 2022 के मासिक आबंटन एवं अतिरिक्त आबंटन के खाद्यान्न वितरण की समय सीमा 15 अप्रैल तक वृद्धि की गई है। हितग्राहियों को निर्धारित समय सीमा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सुरक्षण रायपुर द्वारा दिया गया है।