-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: यातायात व्यवस्था बनाने बेतरतीब व "NO PARKING"में खड़े वाहनों पर की जा रही है कार्यवाही...


धमतरी में यातायात व्यवस्था बनाने बेतरतीब व नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर लगातार यातायात में सुधार लाने का कार्य यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है



दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक के.देव राजू के नेतृत्व में यातायात स्टाप द्वारा दुर्घटनारहित निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर कार्य कर रही है.


 यातायात व्यवस्था के दौरान शहर के राष्ट्रीय,राजकीय एवं अन्य मार्गों में बेतरतीब ढंग से नो - पार्किंग में वाहन खड़े कर देते है , जिससे यातायात अव्यवस्थित हो जाती है एवं आमजनों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। आमजनों को सुविधा एवं व्यवस्थित यातायात के लिए बेतरतीब नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर लॉक लगाकर कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।


 यातायात पुलिस ने आमजनो से की अपील

 शहर के मार्गों में बेतरतीब ढंग से नो पार्किंग में वाहन न खड़ी करें , वाहनों के पार्किंग हेतु मकई गार्डन में व्यवस्था की गई है , जिसमें वाहन खड़ी करें । 

असुविधा से बचें । यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करे।