-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-आलाकमान को खुश करने की जुगत में छत्तीसगढ़ को अंधकार में ढकेल अपराधगढ़ बना रहे हैं मुख्यमंत्री:- रंजना साहू

 




धमतरी-: बीते दिनों धमतरी शहर में हुई चाकूबाजी की घटना जिसमें संबलपुर निवासी 19 वर्षीय बालक सोनू नेताम की नृशंस हत्या से सभी सहमे हुए हैं,उक्त घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा प्रदेश में लगातार अपराध के ग्राफ बढ़ने से भय का वातावरण निर्मित हो रहा है, कभी भी कहीं भी नशे में धुत लोग चाकूबाजी को अंजाम दे रहे हैं, जिसका खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा है और मासूमों की जान जा रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित इनके सभी नेता हाईकमान को खुश करने में लगे हैं और प्रदेश को अंधकार की ओर ढकेल दिया है,बीते दिनों जो घटना धमतरी में हुई वो बेहद शर्मनाक है,पूरे शहर में पुलिस होने के बाद भी बेखौफ नशे में ऐसी घटना को लोग अंजाम दे रहे हैं यह बताता की कितनी लचर व्यवस्था में शासन प्रशासन ने प्रदेश की जनता को छोड़ दिया है,आज दिनांक तक पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने में लगी हुई है, जबकि पहले ही चौंक चौराहों और शहर के प्रमुख मार्गों में सीसीटीवी कैमरा की समुचित व्यवस्था रहती तो अपराधी अपराध करने से भी डरता और पुलिस को भी अपराधी को ढूंढने में इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ती और पुलिस अपराधी को पकड़ सकती,आलाकमान को खुश करने की जुगत में प्रदेश को अंधकार में धकेल कर अपराधगढ़ बना रहे हैं मुख्यमंत्री, अपने जनघोषणा पत्र में शराबबंदी नशाबन्दी जैसा वादा कर सत्ता में आये भूपेश बघेल के राज में नशा बेहद हावी है आज जगह जगह नशीले पदार्थ बिक रहे हैं लेकिन इसे नियंत्रण करने कोई प्रशासनिक पहल नज़र नहीं आ रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वो प्रदेश को अंधकार से बाहर निकाल अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें और प्रदेश में शांति व्यवस्था निर्मित हो अपराधों पर नियंत्रण हो बेहतर कानून व्यवस्था की पुनर्स्थापना हो,प्रत्येक जिले के चौंक चौराहों सहित प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं जिससे ऐसे अपराधी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।