नई दिल्ली : गाजियाबाद-नोएडा के बाद कोविड-19 ने राजधानी दिल्ली के स्कूल में दस्तक दे दी है. कोविड-19 के चलते दक्षिण दिल्ली स्थित निजी स्कूल को आनन-फानन में बुधवार सुबह अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली कि स्कूल में बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल में पांच छात्र और तीन शिक्षक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. स्कूल को बंद करने का फैसला जारी कर दिया गया.
दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में अब कोविड-19 के मामले सामने आने लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित एक निजी स्कूल में कोविड-19 का मामला सामने आया है, जहां पर बच्चे के जैसे ही कोविड-19 संक्रमित पाए जाने की स्कूल प्रशासन को जानकारी मिली, स्कूल प्रशासन ने एहतियातन स्कूल को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया.
.मालूम हो कि दो अप्रैल से स्कूलों में करीब दो साल बाद ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई है. ऐसे में जब कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. यहां पर एक बार फिर अभिभावकों के मन में बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता की लकीरें साफ देखने को मिल रही हैं.

