सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान तलाक ले रहे हैं. दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है. सोहेल और सीमा को शुक्रवार को फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया. दोनों कोर्ट से अलग-अलग निकले थे. खबर है कि दोनों ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल खान और सीमा खान शुक्रवार को फैमिली कोर्ट में उपस्थित हुए थे. दोनों ने तलाक की अर्जी डाली है. लेकिन दोनों के बीच अभी भी दोस्ती बरकरार है.' अभी दोनों में से किसी ने भी अलग होने का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. सोहेल और सीमा के फैंस के लिए यह शॉकिंग खबर है.