-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: माउंट एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ने वाली धमतरी की बेटियों का विधायक ने किया सम्मान


धमतरी -: रुद्री स्थित एग्सेक्ट फाउंडेशन की दो दिव्यांग बालिकाएँ चंचल सोनी एवं रजनी जोशी द्वारा माउंट एवरेस्ट बेसकैम्प फतह कर धमतरी सहित प्रदेश का नाम रौशन किया,जिनका नगर में विभिन्न स्थानों में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया उसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक रंजना साहू द्वारा रुद्री एग्सेक्ट फाउंडेशन पहुंच कर चंचल सोनी एवं रजनी जोशी का मिठाई खिला कर एवं शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया,बेटियों का हौसला अफ़ज़ाई करती विधायक रंजना साहू ने कहा दिव्यांगता को अपनी ताकत बना कर माउंट एवरेस्ट के शिखर पर चढ़कर इन बेटियों ने सिद्ध किया है की पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है और सपने भी उन्हीं के पूरे होते हैं जो उसे साकार करने के लिये कड़ी मेहनत करते हैं,निःसंदेह इन बेटियों ने जी तोड़ मेहनत करके इस मुकाम को हासिल कर धमतरी वासियों को गौरवान्वित किया है,जहाँ पूर्ण रूप से फिट लोगों के भी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की कल्पना नहीं करते वहीं इन बेटियों ने दिव्यंगता को अपनी ताकत बनाकर इतिहास में अपना नाम अंकित किया है निश्चित रूप से ये बेटियाँ युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।



उक्त अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,जनपद सदस्यद्वय  जागेश्वरी साहू,पिंकू साहू,गंगरेल मंडल कोषाध्यक्ष तामेश साहू उपस्थित रहे।