धमतरी के सोनामगर गांव में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. मृतक की पहचान, चारामा निवासी अरुण यादव के तौर पर की गई है.मृतक के शरीर पर गहरे जख्म है और कपड़े भी फटे हुए हैं.खबर मिलने के बाद सिहावा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस को पहली नज़र में ये हत्या का मामला लग रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि ,इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा
दरअसल धमतरी के नगरी क्षेत्र में पुल के नीचे शव मिलने से हड़कंप मच गया, जब एक युवक की खून से लतपथ लाश लोगों ने देखी, तो आस पास में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सिहावा पुलिस मौके पर पहुंच कर मौके की तस्दीक की, बताया गया कि युवक की हत्या हुई है, जिसमे युवक की हत्या कर पुल के नीचे फेंका गया है,यह घटना सिहावा थाना इलाके के सोनामगर पुल के नीचे की घटना है, आपको बता दे कि नगरी मार्ग पर सोनामगर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है,वही निर्माणाधीन पुल के पास ही हत्या के बाद युवक का शव पुल के नीचे फेंका गया है, वही इस मामले में एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है, जिनका नाम अरुण यादव चारमा निवासी है, फिलहाल ये स्पष्ट नही हो पाया है कि युवक क्या करने आया था और क्यों आया था, बताया गया कि हादसा कल देर शाम 6:00 से रात 9:00 बजे के बीच की है, बहरहाल हत्या में दो से तीन लोग शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, जमीन पर युवक को घसीटने के निशान भी मिले है, वही युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं, पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान कर ली है,एसपी प्रशांत ठाकुर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि युवक की हत्या की गई है जिसका खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा