-->

DNA UPDATE

B-town News:: दयाबेन के घर आया नन्हा मेहमान, दिया बेटे को जन्म।

 TMKOC: टीवी का सबसे पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन के किरदार से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के घर नन्हा मेहमान आया है। दिशा ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी उनके बिजनेस मैन पति मयूर पाडिया और उनके भाई मयूर वकानी ने दी। दिशा वकानी के भाई मयूर यानि की तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सुंदरलाल ने अपनी यह खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘मुझे इस बात से बहुत खुशी हो रही है कि मैं एक बार फिर मामा बन गया हूं।’ वहीं पिछले कई दिनों से यह खबरें आ रही थी कि दिशा जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया बेन के रुप में वापसी करने वाली है।