-->

DNA UPDATE

Vegetable price increase:: महंगाई की मार से झुलस रही आम जनता ,टमाटर 80 रुपये किलो पार

रायपुर::  महंगाई की मार से झुलस रहे आम आदमी के लिए अब चटनी खाना भी महंगा हो गया है। टमाटर इन दिनों चिल्लर में 60 से 80 रुपये किलो तक बिक रहा है। हरी मिर्च का दाम और बढ़कर 70 रुपये किलो पर पहुंच गया है। पखवाड़े भर पहले टमाटर 20 से 35 रुपये किलो और मिर्च 25 से 30 रुपये किलो तक बिक रही थी। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि टमाटर की बाहरी आवक कम होने के साथ स्थानीय आवक बिल्कुल नहीं है। इसके चलते ही टमाटर इतना महंगा हुआ है
इसी तरह 15 रुपये किलो तक बिकने वाली लौकी अभी 10 रुपये किलो में बिक रही है। टमाटर को छोड़ अन्य सब्जियों के दाम थोड़े सस्ते हुए है। टमाटर की स्थानीय आवक नहीं है और बाहरी आवक 70 फीसद घट गई है। भिंडी की स्थानीय पैदावार काफी बढ़ गई है, जिससे सस्ती हुई है।
आलू इन दिनों 25 रुपये किलो और प्याज 15 रुपये किलो है। कारोबारियों का कहना है कि इनकी आवक काफी अच्छी बनी हुई है। आने वाले दिनों में कीमतों में तेजी के आसार नहीं है