-->

DNA UPDATE

Alert News:: फर्जी मोबाइल नंबरों से आए एसएमएस से बिजली उपभोक्ता रहे सावधान , कनेक्शन काटे जाने का संदेश भेजकर उपभोक्ताओं को कर रहे भ्रमित


छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के संज्ञान में आया है कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फेक एसएमएस भेजे जा रहे हैं, जिसमें बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटने का संदेश लिखा होता है तथा आन लाईन भुगतान के लिए वाट्सएप पर एक लिंक भेजकर उसे क्लिक करने के लिए कहा जाता है । लिंक पर क्लिक करने पर उपभोक्ता के बैंक खाते से राशि निकाल ली जाती है.

विद्युत कंपनी ने उपभोक्ताओं आगाह किया कि ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक न करें तथा एसएमएस के जरिए हो रही साइबर ठगी से सावधान रहे । कंपनी कभी भी अपने उपभोक्ताओं को 10 अंकों के मोबाइल नंबर से कोई मैसेज नहीं भेजती है और न ही इस नंबर से भुगतान स्वीकार किया जाता है। कंपनी केवल अपने अधिकृत  'मोर बिजली ऐप' का उपयोग करने को कहती है।

चूंकि उपभोक्ता द्वारा अपना मोबाइल नंबर कनेक्शन लेते समय ही कंपनी में दर्ज करा देता है अत:  उपभोक्ता से मोबाइल नंबर मांगने की आवश्यकता ही नहीं  हैं । 
धमतरी कार्यपालन अभियंता वीके शर्मा ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया  कि बिजली बिल संबंधी सभी भुगतान विद्युत वितरण कंपनी के काउंटरों,  एटीपी सेंटरों, मोर बिजली ऐप, कंपनी की वेबसाइट cspc.co.in, अथवा CSC या Pay Point के अधिकृत आउटलेट्स पर ही करें। इनके अलावा किसी दूसरे माध्यम से  राशि का भुगतान न करें। विद्युत कंपनी द्वारा  उपभोक्ताओं को सूचना हमेशा अधिकृत एसएमएस CSPDCL सेन्डर आई डी के साथ ही भेजे जाते हैं।  कंपनी ने अपने सभी उपभोक्ताओं को ऐसे किसी भी अनाधिकृत एस. एम. एस. को नज़रअंदाज़ करने की सलाह दी  तथा  कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर अपने संदेह का समाधान कर सकते हैं।