-->

DNA UPDATE

CRIME:: शौच के लिए गयी युवती की चचेरे देवर ने कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रिश्तों के खून का एक और मामला गोंडा में सामने आया है। वजीरगंज के सहिबापुर में शौच के लिए गई भाभी की चचेरे देवर ने खेत में ही गला दबाकर हत्या कर दी। स्वजन ने पुलिस को इसकी तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने की बात कही है।

वजीरगंज के सहिबापुर निवासी मोहन चौहान का कहना है कि उसकी पत्नी सुनीता शुक्रवार की शाम को करीब साढ़े सात बजे खेत में शौच के लिए गई थी। करीब 45 मिनट बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आई तो उनके मोबाइल पर फोन मिलाया गया। फोन की घंटी बजती रही, लेकिन किसी ने फोन नहीं रिसीव किया। इस पर वह अपनी मां कलावती के साथ टार्च लेकर खोजने निकल पड़ा।

खेत के पास पहुंचकर जब उसने दोबारा से फोन मिलाया तो उसे फोन बजने की आवाज सुनाई दी। जब वह टार्च की रोशनी में उस स्थान पर गया, जहां मोबाइल की घंटी बज रही थी, तो उसने देखा एक व्यक्ति (चचेरा भाई) उसकी पत्नी का गला दबाए हुए था। आरोपित उन्हें देखकर बगल के खेत में भाग गया। नजदीक जाकर देखा तो उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी।

मृतका जो साड़ी पहने हुए थी, वहीं उसके गले में कई बार घुमाकर लिपटा हुआ था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। एसओ सीपी सिंह ने बताया कि आरोपित अजय चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह मृतका का चचेरा देवर लगता है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं।