धमतरी जिले में सडक हादसो का सिलसिला लगातार जारी है जो थमने का नाम नही ले रहा है.वही एक बार फिर अर्जुनी थाना क्षेत्र में चलती ट्रैक्टर से गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.और आगे की कार्यवाही में जुट गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह धमतरी के मुजगहन गांव में ग्राम पोटियाडही निवासी हरीश ढीमर ईंट से भरे ट्रैक्टर में बैठकर ईट खाली करने जा रहा था.उसी दौरान ग्राम मुजगहन में अचानक ट्रैक्टर ट्राली के उछलने के बाद हरीश नीचे में गिर गया और चक्के में दबने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई, गौरतलब है कि सप्ताह भर के अंदर जिले के अलग-अलग जगहो में हुए सडक हादसे में अब तक 7 लोगो की मौत हो गई है.वहीं सड़क हादसे थमने का नाम ही नही ले रही है, बता दें कि धमतरी से दुर्ग मार्ग पर दूसरे दिन भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से 3 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है
फिलहाल अर्जुनी पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

