धमतरी :: देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को अस्थायी रूप से पारिवारिक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पोषण देखरेख (फास्टर केयर) कार्यक्रम के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला बुधवार 22 जून को आयोजित किया जाएगा। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर पी.एस.एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया की उपस्थिति में यह कार्यशाला सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में चलेगा। इस दौरान बाल कल्याण समिति, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, विशेष किशोर पुलिस यूनिट, बालगृह के कर्मचारी और जिला बाल संरक्षण इकाई धमतरी मौजूद रहेगा।