DHAMTARI CRIME:: शराबी बाप के गाली गलौच और बत्तमीजी से त्रस्त बेटी ने, अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने बाप को मौत के घाट उतार दिया.. - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 16 जून 2022

DHAMTARI CRIME:: शराबी बाप के गाली गलौच और बत्तमीजी से त्रस्त बेटी ने, अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने बाप को मौत के घाट उतार दिया..

शराबी बाप के रोजाना पी कर गाली गलौच और बदत्तमीजी से त्रस्त बेटी ने, अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने बाप को मौत के घाट उतार दिया...जी हाँ धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र के झुरानवागांव में 60 साल के सत्तू देवदास की मौत की यही हकीकत सामने आई है, कुरुद पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद, पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, दो दिन पहले धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत झुरानवागांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद शव को दाह संस्कार के लिए शमशान घाट लेकर गये थे. ग्रामीणों ने जब शव पर चोट के निशान देखे तो व्यक्ति की मौत संदेहास्पद थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को उठा लाया और पोस्ट मार्टम करवाया जिसमे उसकी मौत का कारण हत्या पाया गया 


पुलिस ने बताया कि 30 साल की अविवाहित पार्वती देवदास अपने पिता सत्तू देवदास के साथ रहती थी.सत्तू शराब पीने का आदि था.रोजाना वो शराब पीकर आता और अपनी बेटी के साथ गाली गलौज करता, कभी बांह खींच कर गिरा देता.अपने पिता की इस हरकतों से पार्वती त्रस्त हो चुकी थी.तब उसने अपने प्रेमी बोदाछापर निवासी रोशन यादव के साथ मिल कर अपने बाप को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की योजना बनाई, और 13 जून की रात रोशन को अपने गांव बुलवा लिया. फिर दोनों ने शराब पी.जैसे ही रात में सत्तू शराब पीकर आया और हमेशा की तरह हुज्जतबाजी करने लगा वैसे ही, पहले से तैयार रोशन और पार्वती ने सत्तू की पिटाई शुरू कर दी और गला दबा कर मार डाला, इसके बाद 14 जून की सुबह चुपचाप सत्तू के अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी, लेकिन मृतक सत्तू के छोटे भाई ने पुलिस को सूचना देकर मौत पर संदेह जताया.कुरुद पुलिस फौरन शमशान पहुँची तो देखा कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है, शंका बढ़ने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसमे गला दबाने से मौत का कारण सामने आया, इसके बाद मामले की बारीकी से जांच और पूछताछ में सारा खुलासा हो गया, पुलिस ने पार्वती और रोशन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।



इस पूरे कार्यवाही में एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैध सऊनि पी एन ध्रुव, संतोषी नेताम प्रधान आरक्षक टिकेश्वर कोरे,मधुलिका टिकरिया, रामकमलवंशी,अश्वनी बंजारे, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, राकेश बंजारे,तोषण साहू, ओमनारायण, मनोज साहू एवं साइबर टीम से उप निरीक्षक नरेश बंजारे सऊनि अनिल यदु आरक्षक आनंद कटाक्वार कृष्णा पाटिल एवं कमल जोशी की भूमिका रही।

Pages