धमतरी निगम के नव पदस्थ आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने शहर की पेयजल व्यवस्था,गौठान की स्थिति,मणिकांचन केंद्र की व्यवस्था,चल रहे बड़े नालियों की सफाई कार्यो की वास्तविक स्थिति निगम के आला अधिकारियों के साथ जायजा लिया कुछ जगह कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की तो बहुत से कार्यों को सराहा।
आज सुबह निगम आयुक्त विनय पोयाम आला अधिकारियों के साथ पहले शहर के पेयजल व्यवस्था देखने वाटर फिल्टर पहुंचे जहां उन्होंने फिल्टर प्लांट की वास्तविक स्थिति समझते हुए संपूर्ण जानकारी ली एवम नवीन निर्माण धीन वाटर फिल्टर प्लांट में निर्माण कार्य में आराही रुकावटो से रूबा रुब हुए।
गोठानो का किया निरीक्षण
तत्पश्चात दानी टोला,रामपुर गोठान का निरिक्षण किया । दानी टोला गोठान में चल रहे गोबर खरीदी,खाद निर्माण खाद विक्रय की जानकारी लेते हुए बरसात के पूर्व सभी क्रय किए गोबर को व्यवस्थित करने तथा 100 प्रतिशत खाद विक्रय करने की योजना बनाने के निर्देश दिये। रामपुर वार्ड निर्माणाधीन गोठान को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराते हुए गोबर खरीदी चालू करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
मणिकांचन केंद्र का किया निरीक्षण
दानीटोला,विंध्यवासिनी,रामपुर,जालमपुर वार्डो के मणिकांचन केंद्र का निरीक्षण आयुक्त विनय कुमार पोयाम द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान केंद्रों में कचरे के निष्पादन एवं सूखा कचरा से प्राप्त राशि की जनाकरी लेते हुए यूजर चार्ज 100 प्रतिशत करने की योजना बनाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।सफाई व्यवस्था , स्वच्छता दीदियों द्वारा वार्डों में किए जा रहे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को सराहा।
बड़े नालियों के सफाई कार्यों का किया निरीक्षण
बरसात के पूर्व सभी बड़े नालियों की सफाई ने निर्देश आयुक्त विनय पोयाम द्वारा दिया गया था।जिसके अमल में रामबाग एवम दीक्षित नाला की सफाई कार्य जारी है जिसका औचक निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया।