DHAMTARI::सांप काटने की वजह से मृतक के परिजन को कलेक्टर द्वारा चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार शुक्रवार, 24 जून 2022 धमतरी :: मगरलोड तहसील के ग्राम बेन्द्राचुवा की कुमारी निर्मला ध्रुव की सांप कांटने की वजह से 07 मई 2021 को मृत्यु हो गई। इसके मद्देनजर कलेक्टर पी.एस.एल्मा द्वारा उनके पिता अगतराम ध्रुव को आर.बी.सी. 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। < Prev Post Next Post >