-->

DNA UPDATE

Shamshera Trailer release:: Ranbir Kapoor औऱ Sanjay Dutt स्टारर फ़िल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज ,देखे वीडियो

शमशेरा' के ट्रेलर (Shamshera Trailer) का इंतजार खत्म हो गया है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस धमाकेदार ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म जब सिमेनाघरों में दस्तक देगी तो 'केजीएफ' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों की बादशाहत हिला कर रख देगी. रणबीर कपूर एक बार फिर से अपने अभिनय से फैंस को दीवाना बनने के लिए तैयार है तो वहीं संजू बाबा भी नेगेटिव रोल में छा गए हैं.   
फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर के धमाकेदार लुक और अंदाज ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. 'संजू' के 4 साल बाद रणबीर कपूर ने धमाकेदार कमबैक किया है. डकैत के किरदार में उनके लुक पर तो 100 में से 100 नंबर दिए जा सकते हैं, साथ ही उनके अभिनय ने भी रौंगटे खड़े कर दिए हैं. ट्रेलर में जिस तरह से उनकी एंट्री हुई है वो काबिल-ए-तारीफ है. वहीं बात संजय दत्त की करें तो पहले भी फिल्मी पर्दे पर वो नेगेटिव रोल प्ले कर चुके हैं. हाल ही में 'केजीएफ 2' में भी उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई थी और अब  'शमशेरा' में दरोगा शुद्ध सिंह के रोल में वो जान फूंकते नजर आ रहे हैं. 

फिल्म के लिए जहां रणबीर ने अपने लुक और अभिनय पर खूब काम किया है तो वहीं वाणी ने भी अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए कथक की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है. इतना ही नहीं, वाणी को अनोखे अंदाज में डायलॉग बोलने की ट्रेनिंग देने के लिए अवध से एक खास ट्रेनर भी बुलाया गया था. संजय दत्त का लुक भी हर किसी का ध्यान खींच रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये ‘शमशेरा’ किसी डकैत की नहीं, बल्कि 1800 के दशक में अपने अधिकारों और अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले डकैट जनजाति की कहानी है. साथ ही फिल्म में आपको एक खतरनाक और रौबदार डकैत शमशेरा और डेरा लेकर गांव-गांव घूमने वाली नचनिया सोना की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी.
देखें ट्रेलर:-