महँगी शौक पालने वाला नाबालिग को उस वक्त महंगा पड़ गया जब धमतरी पुलिस ने उसकी सारी करतूतों की पोल पट्टी खोल दी, चोरी का मास्टर माइंड नाबालिग युवक अपने शौक पूरा करने के लिए एयर गन, पिस्टल और इलेक्ट्रिक आरी का चोरी किया था और चोरी किये गये नगद रकम से बाइक भी खरीद लिया था, फिलहाल धमतरी कोतवाली पुलिस और सायबर टीम ने चोरी के सामान को रखने में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीँ उनके कब्जे से चोरी के सामानों को जब्त किया है
पुलिस ने बताया कि धमतरी रिसाईपारा प्रार्थी प्रदीप कुमार मार्टिन के घर से लगा गोदाम है जहाँ से किसी अज्ञात आरोपी ने उनके घर का ताला तोड़कर घर व गोदाम में रखे एयर पिस्टल एसडीबी लोहे का पाईप 177 बोर, एयर पिस्टल एचडब्लू पाईप 177 बोर, एयर रिवाल्वर पाईप 177 बोर, नेशनल 35 एयर रायफल पाईप 177 बोर के साथ गोदाम में रखे पेट्रोल चैन इलेक्ट्रीक चैन, कैमरा स्टैण्ड, शूटिंग ग्लासेट, चश्मा एवं नगदी रकम 60,000 रूपये मतलब चोर ने मौके से करीब 92,500 हजार का माल पार किया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। पश्चात आरोपी प्रवीण कुमार जार्ज 32 वर्ष, रोहित लाल कटकवार 38 वर्ष निवासी सिविल लाइन और किशोर रिगरी 45 वर्ष निवासी डाक बंगला वार्ड कालटैक्स पेट्रोल पंप के पीछे के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है जिससे पता चला कि आरोपी अपनी शौक पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम दिया था, बाकी तीनों से भी से कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने भी चोरी का सामान रखना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है
पुरे कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली शेर सिंह, सायबर सेल से उप निरी.नरेश कुमार बंजारे, स.उ.नि अनिल यादव, आरक्षक आनंद कटक्वार ,कृष्णा पाटिल झमेल ठाकुर, शीतलेश पटेल ,कमल जोशी, सउनि.सी.आर.साहू,सउनि. संतोष कोमरा,प्रआर. सुरेश नंद थाना कोतवाली का योगदान रहा


