DHAMTARI:: आयुक्त ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना तहत एमएमयू वाहन का किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान मरीजों से ली फीडबैक - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 17 जून 2022

DHAMTARI:: आयुक्त ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना तहत एमएमयू वाहन का किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान मरीजों से ली फीडबैक


धमतरी/मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जिले में सभी नगरीय निकायों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से इलाज की सुविधा दी जा रही है।आयुक्त विनय पोयाम ने शुक्रवार को सुबह शहर भ्रमण के दौरान सालेवरपारा वार्ड मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित एमएमयू वाहन का औचक निरीक्षण  करते हुए हितग्राहियों से फीडबैक लिया और एमएमयू में ही जांच एवं अच्छे इलाज हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के रजिस्टर, दवाईयों, आवश्यक उपकरणों की जांच की,चिकित्सकीय टीम से दैनिक ओपीडी जानकारी ली, टीम ने बताया कि क्लीनिक में  85 के औसत से मरीज आ रहें हैं जिनका निःशुल्क जांच एवं इलाज किया जा रहा है।






  आयुक्त विनय पोयाम ने बताया कि एमएमयू के मध्याम से स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराना हैं। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत चर्चा एवं अन्य माध्यम से परिवार नियोजन के उपाय को बताना एवं परिवार नियोजन के संसाधनों को उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क ए.एन.सी./पी.एन.सी., जाॅच उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय/उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर करना है। स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उनके रोकथाम के उपायो की जानकारी प्रदान करना है। साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण एवं अन्य लोक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए नगर निगम अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के साथ समन्वय/अभिसरण विकसित करना। शहरी स्लम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है अतः उनमे रहने वालो के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित हो रहा,उनके स्वाास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित चिकित्सा दल का गठन किया गया था जो कोरोना काल में संजीवनी बूटी का काम किया।

Pages